
रिपोर्टर-: आसिफ इक़बाल
कैमरामैन:- सुमित रावत
लोकेशन-: रामनगर

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान रविवार को रामनगर के ग्राम शंकरपुर स्थित मतदान केंद्र पर उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट और ड्यूटी पर तैनात दरोगा राजवीर नेगी के बीच कड़ी बहस हो गई।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बूथ पर भारी भीड़ के बीच दरोगा की ओर से मतदाताओं से कथित अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया, जिस पर विधायक ने मौके पर पहुंचकर आपत्ति जताई। दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि विधायक ने उच्चाधिकारियों को फोन कर दरोगा को बूथ से हटाने की मांग की।

विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा, “सुबह से ही दरोगा मतदाताओं को डरा-धमका रहा था, यहां तक कि उन्हें मतदान केंद्र से हटाने की कोशिश कर रहा था। लोकतंत्र के इस पर्व में इस तरह की कार्रवाई निंदनीय है और सहन नहीं की जाएगी।”

उन्होंने कहा कि मतदाताओं को बिना डर के अपने मताधिकार का प्रयोग करने का पूरा अधिकार है और यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी इसमें बाधा डालता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम प्रमोद कुमार, सीओ सुमित पांडे और कोतवाल अरुण कुमार सैनी मौके पर पहुंचे और विधायक से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

एसडीएम प्रमोद कुमार ने स्पष्ट किया कि “सुबह के समय मतदान केंद्र पर अधिक भीड़ होने के कारण कुछ सख्ती बरती गई थी ताकि व्यवस्था बनी रहे। फिर भी यदि किसी प्रकार की अभद्रता हुई है, तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।”


वहीं मतदान केंद्र पर स्थिति दोपहर बाद सामान्य हो गई और मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


विशेष टिप्पणी: पंचायत चुनाव के दौरान इस प्रकार की घटनाएं प्रशासनिक निष्पक्षता और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। आवश्यक है कि जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए, ताकि आम जनता का लोकतंत्र पर भरोसा बना रहे।

