चमोली जनपद के पांच विकास खंडों में शांतिपूर्ण मतदान शुरू, 1.80 लाख से अधिक मतदाता कर रहे मतदान

चमोली जनपद के पांच विकास खंडों में शांतिपूर्ण मतदान शुरू, 1.80 लाख से अधिक मतदाता कर रहे मतदान

स्थान : चमोली

चमोली के दशोली, नंदानगर, गैरसैंण, कर्णप्रयाग और पोखरी विकास खंड के कुल 411 मतदान केंद्रों पर सोमवार को मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से आरंभ हुई।

इन पांचों ब्लॉकों के 1,80,232 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

सुबह से ही मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। लोग अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर लंबी कतारों में मतदान करते नजर आए।

बुजुर्गों और महिलाओं की भी अच्छी भागीदारी देखी जा रही है।

प्रशासन की ओर से मतदान को सुचारु व निष्पक्ष बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल को विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है।

अधिकारियों के अनुसार अब तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और मतदान शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से जारी है।