अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार, SSP का सख्त संदेश – चुनाव को प्रभावित करने वाले किसी भी अवैध कार्य को नहीं किया जाएगा बख्शा

अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार, SSP का सख्त संदेश – चुनाव को प्रभावित करने वाले किसी भी अवैध कार्य को नहीं किया जाएगा बख्शा

स्थान : हल्द्वानी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र जनपद नैनीताल में अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। SSP ने साफ शब्दों में कहा है कि चुनाव को प्रभावित करने वाले किसी भी अवैध कार्य को बख्शा नहीं जाएगा।

इसी क्रम में, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र एवं पुलिस उपाधीक्षक श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में SOG प्रभारी उप निरीक्षक संजीत राठौड़ के नेतृत्व में SOG एवं कोतवाली हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

टीम ने आज मंडी परिसर स्थित बंद पड़ी कैंटीन नंबर 5 के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त फुटकर और पेटियों में देशी शराब बेचने का काम करता था और आज अवैध शराब को कहीं सप्लाई करने की फिराक में था।

गिरफ्तार अभियुक्त:
अमन गुप्ता (उम्र 24 वर्ष)
पुत्र – श्री राजकुमार गुप्ता
निवासी – चौधरी कॉलोनी, गोजा जाली, बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल

बरामदगी का ब्यौरा:
08 पेटी अंगूर मार्का देशी शराब
04 पेटी माल्टा मार्का देशी शराब
कुल 12 पेटियों में 567 टेट्रा पैक (180 ml प्रति पैक) मसालेदार देशी शराब

अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई है।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी एवं जवान:

  • SOG प्रभारी उ0नि0 संजीत राठौड़
  • चौकी प्रभारी मंडी उ0नि0 प्रेम राम विश्वकर्मा
  • का0 संतोष बिष्ट (SOG)
  • का0 अरुण राठौर (SOG)
  • का0 भूपेन्द्र जेष्ठा (SOG)
  • का0 ललित मेहरा (चौकी मंडी)

SSP श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि पुलिस की नजर हर उस तत्व पर है जो चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने या समाज में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहा है। नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी ऐसे अभियानों को तेज़ किया जाएगा।