त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा नेताओं ने किया जनसंपर्क, विकास योजनाओं को लेकर मांगा समर्थन

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा नेताओं ने किया जनसंपर्क, विकास योजनाओं को लेकर मांगा समर्थन

रिपोर्टर : संजय जोशी
स्थान ; रानीखेत

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रचार अभियान के अंतिम दिन भाजपा नेताओं ने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी।

राज्य मंत्री कैलाश पंत, भाजपा जिलाध्यक्ष धनश्याम भट्ट एवं वरिष्ठ नेता अनिल शाही ने द्वाराहाट विकास खंड के कफड़ा, दरमाड़, बिन्ता, डोटलगांव सहित विभिन्न गांवों में पहुंचकर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं कीं और डोर-टू-डोर संपर्क कर मतदाताओं से समर्थन मांगा।

जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेताओं ने प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और स्थानीय स्तर पर हुए विकास कार्यों को जनता के सामने रखा।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गांव, गरीब और किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं जिनका लाभ आज जमीनी स्तर पर देखने को मिल रहा है।

भाजपा नेता अनिल शाही ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा के पक्ष में स्पष्ट जनसमर्थन देखने को मिल रहा है। “लोगों में जबरदस्त उत्साह है, जो यह दर्शाता है कि भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को भारी जनसमर्थन मिलने वाला है,” उन्होंने कहा।

राज्य मंत्री कैलाश पंत एवं भाजपा जिलाध्यक्ष धनश्याम भट्ट ने भी अपने संबोधन में कहा कि जनता को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है और इसी विश्वास के आधार पर पंचायत चुनावों में भी भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को भारी समर्थन मिल रहा है।

सभा स्थलों पर स्थानीय ग्रामीणों की बड़ी उपस्थिति रही और भाजपा नेताओं का जोरदार स्वागत किया गया।