
रिपोर्टर : संजय जोशी
स्थान :रानीखेत

सशस्त्र सीमा बल (SSB), सीमांत मुख्यालय रानीखेत द्वारा विजय दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली खेल विभाग, फिट इंडिया मिशन और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) के सहयोग से आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य सशस्त्र बलों के वीरता पूर्ण प्रयासों को सम्मान देना, साथ ही स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।


रैली का शुभारंभ उप महानिरीक्षक दुर्गा बहादुर सोनार ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह साइकिल रैली सीमांत मुख्यालय रानीखेत से गांधी चौक रानीखेत बाजार तक आयोजित की गई, जिसमें SSB के जवानों, अधिकारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस आयोजन को भारत सरकार की बहुउद्देश्यीय योजना ‘Meri LiFE’ (My Lifestyle for Environment) के तहत स्वास्थ्य जागरूकता को केंद्र में रखते हुए आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान “फिटनेस की खुराक, आधा घंटा रोज़” को आत्मसात करते हुए यह अभियान फिट इंडिया मिशन के तहत 27 जुलाई 2025 को ‘संडे ऑन साइकिल’ विशेष संस्करण के रूप में देशभर में मनाया गया।

अपने संबोधन में उप महानिरीक्षक श्री दुर्गा बहादुर सोनार ने कहा, “वर्तमान समय में स्वास्थ्य और पर्यावरण हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। नियमित साइक्लिंग और पैदल चलना अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं और इन्हें दैनिक जीवन में शामिल करना चाहिए।”

रैली के दौरान प्रतिभागियों ने शहरवासियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया।


इस अवसर पर मौजूद प्रमुख अधिकारी:

- श्री देबाशीस, कमांडेंट (संचार)
- श्री कुमार सुंदरम, द्वितीय कमान अधिकारी
- श्री अनिल कुमार जोशी, उप कमांडेंट (संचार)
- श्री प्रभाकर, उप कमांडेंट
- श्री संजीव डिमरी, सहायक कमांडेंट
- SSB के अधिकारी, जवान, स्कूली छात्र एवं स्थानीय नागरिक


यह साइकिल रैली न केवल देश की सुरक्षा में जुटे जवानों के सम्मान का प्रतीक रही, बल्कि आम जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति सजग और प्रकृति के प्रति जिम्मेदार बनने का प्रेरणास्रोत भी बनी।

