हरिद्वार में कारगिल विजय दिवस बनेगा शौर्य दिवस: भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू

हरिद्वार में कारगिल विजय दिवस बनेगा शौर्य दिवस: भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू

रिपोर्टर : शहजाद अली
स्थान : हरिद्वार

कारगिल विजय दिवस को इस वर्ष हरिद्वार में शौर्य दिवस के रूप में भव्यता के साथ मनाया जाएगा। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में इस संबंध में तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी पी.एस. चौहान की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि 26 जुलाई 2025 को प्रस्तावित कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध ढंग से पूर्ण की जाएं। शहीद सैनिकों की वीर नारियों एवं परिजनों को कार्यक्रम स्थल तक लाने की व्यवस्था के लिए रुड़की और हरिद्वार के उपजिलाधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

परिवहन व्यवस्था की जिम्मेदारी एआरटीओ को सौंपी गई है। वहीं, कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा, जलपान, सफाई, साउंड सिस्टम, निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता, साथ ही हॉकी मैच की तैयारियों के निर्देश संबंधित विभागों को दे दिए गए हैं।

बैठक में वीर नारियों को शॉल भेंट करने की योजना पर चर्चा करते हुए, शहीदों की सूची को अंतिम रूप देने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए।

कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स भी भाग लेंगे, जिससे आयोजन में उत्साह और अनुशासन का समावेश सुनिश्चित किया जा सके।

अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागों से समन्वय के साथ कार्य करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया और कहा कि यह दिन देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देने और उनके बलिदान को याद करने का एक प्रेरणादायक अवसर है।