रोसाल सड़क के गड्ढों पर चला लोक निर्माण विभाग का एक्शन, क्षेत्रीय जनता को मिली राहत

रोसाल सड़क के गड्ढों पर चला लोक निर्माण विभाग का एक्शन, क्षेत्रीय जनता को मिली राहत

स्थान :लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट : लक्ष्मण बिष्ट

लोहाघाट ब्लॉक की सीमांत रोसाल सड़क में लंबे समय से बने बड़े-बड़े गड्ढों को आखिरकार लोक निर्माण विभाग ने भर दिया है। इससे न सिर्फ दुर्घटनाओं का खतरा कम हुआ है, बल्कि वाहन चालकों और क्षेत्रीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है।

बीते दिनों लगातार बारिश के कारण ये गड्ढे तालाबों में तब्दील हो गए थे, जिससे मार्ग पर चलना दूभर हो गया था। खासतौर पर दोपहिया वाहन चालकों को दुर्घटना का खतरा लगातार बना हुआ था।

किसान नेता ने उठाई थी आवाज

इस गंभीर समस्या को किसान नेता मोहन चंद्र पांडे ने प्रमुखता से उठाया था। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, लोहाघाट से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा था कि यदि समय रहते गड्ढे नहीं भरे गए तो बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं।

मीडिया की रिपोर्ट का असर

इस मुद्दे को मीडिया द्वारा 20 जून को प्रमुखता से उठाया गया, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हितेश कांडपाल ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने तत्काल अधीनस्थ कर्मचारियों को गड्ढों को भरने के निर्देश जारी किए।

पेंचवर्क कराए जाने से मिली राहत

निर्देशों के पालन में विभाग के कर्मचारियों द्वारा सड़क पर पेंचवर्क कर गड्ढों को भरा गया। इससे सड़क अब पहले की तुलना में कहीं अधिक सुरक्षित और सुगम हो गई है।

जनता ने जताया आभार

स्थानीय वाहन चालकों और क्षेत्रीय नागरिकों ने लोक निर्माण विभाग की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। साथ ही किसान नेता मोहन चंद्र पांडे और मीडिया का भी धन्यवाद व्यक्त किया, जिन्होंने इस समस्या को आवाज दी और समाधान तक पहुंचाया।