
देहरादून
सचिन कुमार
उत्तराखंड के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को अपने आवास पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत क्षतिग्रस्त सड़कों और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) से संबंधित मुद्दों पर समीक्षा बैठक की।


बैठक में भारी वर्षा से प्रभावित सड़कों की स्थिति और उनके पुनर्निर्माण को लेकर गहन चर्चा की गई।



मंत्री जोशी ने जानकारी दी कि प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण 94 सड़कें बंद हो गई थीं, जिनमें से 65 सड़कों को अब खोल दिया गया है। शेष सड़कों को भी जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिए गए हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन बाधित न हो।


उन्होंने कहा कि बैठक में यह भी सामने आया कि कई स्थानों पर पुलों का निर्माण तो कर दिया गया है लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए एप्रोच रोड नहीं बनाई गई है। इस संबंध में अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से एप्रोच रोड तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि पुलों का समुचित उपयोग हो सके और जनता को लाभ मिल सके।

समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने एनआरएलएम की प्रगति, महिला स्वयं सहायता समूहों की भूमिका और ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाने की योजनाओं की भी समीक्षा की और कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।


