अवैध असलहे के साथ डांस करना पड़ा भारी, वायरल वीडियो के आधार पर युवक गिरफ्तार

अवैध असलहे के साथ डांस करना पड़ा भारी, वायरल वीडियो के आधार पर युवक गिरफ्तार

स्थान– उधम सिंह नगर

सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल करना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामला रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र का है, जहां बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था।

वीडियो में एक युवक अवैध तमंचा लहराते हुए डांस करता दिखाई दे रहा था। वीडियो की जांच में जुटी पुलिस ने युवक की पहचान जयदेव के रूप में की और उसे तत्काल हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने जयदेव के पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध हथियारों का प्रदर्शन और सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल करना कानूनन अपराध है और इस प्रकार की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।