द्वाराहाट में कांग्रेस नेता शैलेन्द्र रावत ने दर्जनों समर्थकों सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

द्वाराहाट में कांग्रेस नेता शैलेन्द्र रावत ने दर्जनों समर्थकों सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

द्वाराहाट (अल्मोड़ा)

रिपोर्ट- संजय जोशी

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को द्वाराहाट नगर पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता शैलेन्द्र रावत ने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी।

यह कार्यक्रम भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें उन्होंने पार्टी की नीतियों और विकासोन्मुखी दृष्टिकोण को साझा करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में लोग भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा आने वाले त्रिस्तरीय चुनावों में जिले सहित पूरे प्रदेश में विजय पताका फहराएगी।

शैलेन्द्र रावत, जो कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख भूपाल रावत एवं निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कौशल्या रावत के पुत्र हैं, नौगांव इंटर कॉलेज के प्रबंधक भी हैं। उनके भाजपा में शामिल होने को स्थानीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है।

कार्यक्रम में शामिल नए सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत कर भाजपा नेताओं ने उनका अभिनंदन किया और आगामी चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर त्रिस्तरीय चुनाव में दावेदारी कर रहे गिरीश चौधरी, हिमानी रावत, चंद्रशेखर जोशी सहित दर्जनों संभावित उम्मीदवार उपस्थित रहे। साथ ही भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे

जिनमें प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष विजय बजेठा, महेश कैड़ा, सुधीर मठपाल, भूपेंद्र कांडपाल, मुकुल साह, मदन मोहन पांडेय, विनोद भट्ट, धीरेंद्र मठपाल, संजय मठपाल, वीरेन्द्र नेगी, हरीश भट्ट, पंकज तिवारी और नरेंद्र शामिल रहे।

इस राजनीतिक घटनाक्रम को द्वाराहाट में भाजपा के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।