जिला चिकित्सालय पौड़ी में डॉक्टर्स डे हर्षोल्लास से मनाया गया, मरीजों के लिए नई सेवाओं की हुई शुरुआत

जिला चिकित्सालय पौड़ी में डॉक्टर्स डे हर्षोल्लास से मनाया गया, मरीजों के लिए नई सेवाओं की हुई शुरुआत

स्थान : पौड़ी
रिपोर्ट : जय ममगाई

जिला चिकित्सालय पौड़ी में आज डॉक्टर्स डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पीएमएस डॉ एल.डी. सेमवाल की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां चिकित्सकों ने केक काटकर आपस में खुशी साझा की और अपने पेशे के प्रति समर्पण को दोहराया।

सेवा और समर्पण का प्रतीक: डॉक्टर्स डे

डॉ सेमवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “डॉक्टर्स डे चिकित्सकों के समर्पण, सेवा भावना और मानवीय संवेदनाओं को सम्मानित करने का दिन है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि मरीजों के प्रति हमारी संवेदनशीलता और निष्ठा ही हमारे पेशे की असली पहचान है।”

उन्होंने सभी चिकित्सकों से संवेदनशीलता और सेवा भावना के साथ कार्य करने की अपील की।

नई सेवाएं – मैस, लॉन्ड्री और एंडोस्कोपी सुविधा शुरू

कार्यक्रम के दौरान डॉ सेमवाल ने जानकारी दी कि जिला चिकित्सालय में अब मरीजों के लिए मैस और लॉन्ड्री सेवाओं की शुरुआत कर दी गई है। इसके साथ ही अब मरीजों को एंडोस्कोपी जैसी आधुनिक जांच सुविधा भी यहीं उपलब्ध हो रही है।

उन्होंने बताया कि अस्पताल को सुव्यवस्थित रखने के लिए चिकित्सक एवं स्टाफ दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, जिससे मरीजों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं समय पर मिल सकें।

मजबूत चिकित्सीय व्यवस्था

डॉ सेमवाल ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में 19 विशेषज्ञ चिकित्सक, 6 मेडिकल ऑफिसर, पर्याप्त नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारी कार्यरत हैं, जो अत्याधुनिक उपकरणों के साथ निस्वार्थ भाव से सेवा में जुटे हैं।

चिकित्सकों की उपस्थिति

इस अवसर पर डॉ हितेंन जंगपांगी, डॉ सुनील शर्मा, डॉ अगम कांत, डॉ शुभंकर, डॉ गीतांजलि पाल, डॉ रूपा और डॉ सोनाली जोशी सहित अनेक चिकित्सक, कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं एक-दूसरे को दीं और मरीजों की सेवा में बेहतर कार्य करने का संकल्प दोहराया।