
स्थान : उधम सिंह नगर
रिपोर्ट : तनवीर अंसारी

पंचायत चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, मैदान में चुनावी घमासान भी तेज होता जा रहा है। 17-भंगा जिला पंचायत सीट से चुनाव लड़ रहीं निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेनू गंगवार के पक्ष में आज ग्राम शहदोरा में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी।

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार ने न सिर्फ अपनी पुत्रवधू के लिए समर्थन मांगा, बल्कि क्षेत्र के विकास को लेकर अपने परिवार की प्रतिबद्धता भी दोहराई। कार्यक्रम की शुरुआत में ग्रामीणों ने श्री गंगवार का फूल-मालाओं और जयकारों से जोरदार स्वागत किया।


रेनू गंगवार को जिताने का ग्रामीणों ने लिया संकल्प
सभा में मौजूद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने श्रीमती रेनू गंगवार को चुनाव जिताने का संकल्प लिया और उनके पिछले कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की सराहना की। ग्रामीणों का कहना था कि गंगवार परिवार ने हमेशा क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता दी है।


ईश्वरी प्रसाद गंगवार ने साधा भावनात्मक जुड़ाव
अपने उद्बोधन में ईश्वरी प्रसाद गंगवार ने कहा, “आप लोगों का जो प्यार और आशीर्वाद हमें वर्षों से मिलता रहा है, वही हमारी असली ताकत है। आज रेनू गंगवार को जिताकर आप सब फिर से विकास की दिशा में एक मजबूत कदम रखेंगे।”

उन्होंने विश्वास दिलाया कि क्षेत्र में जो विकास कार्य शुरू हुए हैं, वे निरंतर जारी रहेंगे और जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

विरोधियों में हलचल
सभा में उमड़ी भारी भीड़ ने अन्य प्रत्याशियों की चिंता बढ़ा दी है। जनसभा के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि गंगवार परिवार की पकड़ अब भी ग्रामीण इलाकों में मजबूत है, और इस चुनाव में उनकी स्थिति बेहद सशक्त नजर आ रही है।

