
लोकेशन : लक्सर
रिपोर्टर : राम गोपाल

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ढाढ़ेंकी ढाना पहुंचकर सोलानी नदी के क्षतिग्रस्त तटबंध का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम प्रधान राज्यपाल सिंह समेत कई ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि नदी के तटबंध कई वर्षों से क्षतिग्रस्त हैं और हर बार बाढ़ आने पर कटाव के कारण न केवल तटबंध टूटता है, बल्कि आसपास के खेतों में भी भारी नुकसान होता है।


ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या के चलते हर वर्ष किसानों को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ता है। कई खेतों में अब भी नदी का पानी लगातार कटाव कर रहा है, जिससे स्थिति और गंभीर हो रही है।

ग्रामीणों ने तटबंध का पक्का निर्माण कराए जाने की मांग के साथ-साथ ढाढ़ेंकी, गोपालपुर आदि गांवों को जोड़ने वाले मार्ग पर पुल बनाए जाने की भी मांग की।




जिलाधिकारी दीक्षित ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को तटबंध की मरम्मत के निर्देश दिए और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि बाढ़ से सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रशासन ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से ले रहा है और जल्द ही समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

