हरिद्वार पुलिस ने की खोए मोबाइलों की बड़ी रिकवरी, 40 लाख रुपये से अधिक कीमत के 300+ फोन लौटाए

हरिद्वार पुलिस ने की खोए मोबाइलों की बड़ी रिकवरी, 40 लाख रुपये से अधिक कीमत के 300+ फोन लौटाए

शहजाद अली

हरिद्वार

हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर तकनीक और सतर्कता का शानदार उदाहरण पेश करते हुए खोए हुए 300 से अधिक मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटा दिए। इन मोबाइलों की कुल अनुमानित बाजार कीमत 40 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

यह अभियान एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में साइबर सेल और थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से संभव हो पाया। पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल और सर्विलांस तकनीक की मदद से इन मोबाइलों को ट्रेस किया और अलग-अलग राज्यों—उत्तराखंड, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात आदि से उन्हें बरामद किया।

मोबाइल पाकर खिले चेहरे

पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में आयोजित मोबाइल वापसी कार्यक्रम में लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई। मोबाइल प्राप्त करने वाली शशि मिश्रा ने भावुक होकर कहा,


“मैंने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी, लेकिन हरिद्वार पुलिस ने मेरा फोन वापस दिलाकर मेरे भरोसे को लौटा दिया।”

पुलिस की तकनीकी दक्षता की मिसाल

एसएसपी डोबाल ने बताया कि यह रिकवरी केवल हरिद्वार जिले तक सीमित नहीं रही, बल्कि पुलिस टीमों ने राज्य की सीमाओं के बाहर जाकर भी कार्यवाही की। इससे पहले वर्ष 2024 में 668 मोबाइल रिकवर कर जनता को सौंपे गए थे।

उन्होंने कहा, “हर मोबाइल सिर्फ एक उपकरण नहीं, बल्कि उससे जुड़ी यादें, डेटा और भावनाएं भी होती हैं। पुलिस की यह पहल जनता के विश्वास को और मज़बूत करती है।”