रुड़की के अकबरपुर कालसो में जलभराव पर निरीक्षण करने पहुंचे राज्यमंत्री, नाले की खुदाई को लेकर ग्रामीणों में हंगामा

रुड़की के अकबरपुर कालसो में जलभराव पर निरीक्षण करने पहुंचे राज्यमंत्री, नाले की खुदाई को लेकर ग्रामीणों में हंगामा

रूड़की

अरशद हुसैन

भगवानपुर क्षेत्र के अकबरपुर कालसो गांव में हाल ही में दर्जनों घरों में जलभराव की खबर सामने आई थी, जो मीडिया की सुर्खियां बनी थी। इसी सिलसिले में राज्यमंत्री देशराज कर्नवाल सोमवार को गांव पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए, लेकिन इस दौरान गांव में दो पक्षों के बीच तीखा विवाद खड़ा हो गया।


जलभराव से परेशान ग्रामीणों ने उठाई समाधान की मांग

गांव में भारी बारिश के बाद जलभराव से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रभावित ग्रामीणों ने जल निकासी की व्यवस्था, नाले की सफाई और नए नाले की खुदाई की मांग की। इस दौरान देशराज कर्नवाल ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्या का जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाए।


नाले की खुदाई को लेकर ग्रामीणों में टकराव

इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने नाले की खुदाई का विरोध किया। उनका कहना था कि,

“जब पहले से एक नाला मौजूद है, तो दूसरा नाला खोलने की क्या जरूरत है? यह तानाशाही नहीं चलने देंगे।”

यह सुनते ही वहां हंगामे की स्थिति बन गई और एक समय तो बात काफी गर्मा गई। हालांकि, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को शांत कराया।


देशराज कर्नवाल बोले—काम होकर रहेगा

मीडिया से बात करते हुए राज्यमंत्री देशराज कर्नवाल ने कहा,

“जैसे मैंने क्षेत्र की 25 रुकी हुई सड़कों के काम को शुरू करवाया है, उसी तरह यह जलनिकासी का कार्य भी करवाकर ही रहूंगा। किसी की मनमानी नहीं चलेगी, जनता की सुविधा सर्वोपरि है।”


प्रशासन सतर्क, समाधान की प्रक्रिया जारी

अधिकारियों ने मौके पर मौजूद दोनों पक्षों से बातचीत कर समझौते का प्रयास किया। एसडीएम स्तर पर भी मामले की रिपोर्ट तैयार की जा रही है, ताकि स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।