
रिपोर्टर : शहजाद अली
स्थान : हरिद्वार

हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में रविवार को आस्था, सेवा और संत समागम का भव्य दृश्य देखने को मिला। साध्वी ऋतंभरा के आश्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘वात्सल्य गंगा आश्रय’ का भव्य लोकार्पण किया।


इस पावन अवसर पर पूरे परिसर में मंत्रोच्चार और जयघोष की गूंज सुनाई दी। कार्यक्रम में आचार्य बालकृष्ण, शंकराचार्य प्रतिनिधि सहित देशभर से बड़ी संख्या में साधु-संत शामिल हुए। लोकार्पण समारोह को सभी ने एक ऐतिहासिक क्षण बताया।



मुख्यमंत्रियों ने अपने संबोधन में कहा कि वात्सल्य गंगा आश्रय न केवल सेवा का केंद्र बनेगा, बल्कि यह भावी पीढ़ियों को भारतीय संस्कृति और संस्कारों से जोड़ने का माध्यम भी रहेगा। साध्वी ऋतंभरा के सेवा कार्यों की भी दोनों मुख्यमंत्रियों ने प्रशंसा की।

हरिद्वार प्रशासन ने पूरे कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे। श्रद्धालुओं और संतों की भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व भीड़ प्रबंधन में पुलिस प्रशासन ने सक्रिय भूमिका निभाई।


इस अवसर को संत समाज ने अध्यात्म, सेवा और संस्कृति के संगम का प्रतीक बताया।


