वंदना कटारिया स्टेडियम का नाम नहीं बदला जाएगा: सीएम धामी ने किया स्पष्ट

वंदना कटारिया स्टेडियम का नाम नहीं बदला जाएगा: सीएम धामी ने किया स्पष्ट

स्थान : हरिद्वार
रिपोर्टर : मनोज कश्यप

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हरिद्वार में एक अहम बयान देकर वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम के नाम को लेकर चल रहे भ्रम पर विराम लगा दिया। रोशनाबाद स्थित स्टेडियम का नाम बदले जाने की खबरों को उन्होंने पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि इस विषय में केवल अफवाहें फैलाई जा रही थीं।

सीएम धामी ने साफ किया कि स्टेडियम का नाम न तो बदला गया है और न ही बदला जाएगा। उन्होंने कहा, “वंदना कटारिया और मनोज सरकार जैसे खिलाड़ी राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। इन्होंने अपने प्रदर्शन से उत्तराखंड और देश का नाम रोशन किया है। ऐसे खिलाड़ियों का सम्मान करना हम सबका दायित्व है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा से खिलाड़ियों के साथ खड़ी रही है और उनके योगदान को सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि वंदना कटारिया के नाम पर बना स्टेडियम भविष्य में भी उसी नाम से जाना जाएगा।

इससे पहले शनिवार को खुद वंदना कटारिया ने भी दर्जधारी देशराज कर्णवाल और पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह स्पष्ट किया था कि स्टेडियम के नाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।