
स्थान : लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट : लक्ष्मण बिष्ट

चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत धोनी शिलिंग गांव के खीड़ी में एक बारात के भोज में खाना खाने के बाद 60 से अधिक ग्रामीण बीमार हो गए। सभी में उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत देखी गई, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। कई लोगों को देर रात ही लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय और चंपावत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।


प्रीति भोज के बाद बिगड़ी तबीयत
घटना शुक्रवार देर रात की है, जब खीड़ी गांव के लक्ष्मण गिरि की बारात आली गांव गई थी। गांव लौटने के बाद आयोजित प्रीति भोज में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भोजन किया। भोजन के कुछ घंटे बाद करीब रात 10 बजे से लोगों में फूड प्वाइजनिंग के लक्षण दिखने लगे।


स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर
सीएमओ चंपावत डॉ. देवेश चौहान के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉ. सोनाली मंडल के नेतृत्व में गांव पहुंचकर बीमारों का उपचार शुरू किया। गांव में कई लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि गंभीर मरीज़ों को अस्पताल ले जाया गया।


सीएमओ ने बताया फूड प्वाइजनिंग का मामला
सीएमओ डॉ. चौहान ने बताया कि प्राथमिक जांच में फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में लगातार मौजूद है और हालात पर नज़र बनाए हुए है। सभी मरीजों की स्थिति फिलहाल स्थिर है। उन्होंने बताया कि फूड इंस्पेक्टर को खाने और पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं।


प्रशासन सतर्क, डीएम व एसडीएम निगरानी में
जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे और एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। डीएम द्वारा सीएमओ से लगातार अपडेट ली जा रही है और सभी अस्पतालों को सतर्क रहने को कहा गया है।

