पौड़ी जिले में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, सचिव ने दिये महत्वपूर्ण निर्देश

पौड़ी जिले में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, सचिव ने दिये महत्वपूर्ण निर्देश

रिपोर्ट : भगवान सिंह
स्थान : पौड़ी गढ़वाल

पौड़ी जनपद के जयहरीखाल ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को पंचायतीराज, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सचिव चंद्रेश कुमार यादव ने विकास कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गांव-गांव जाकर जनसमस्याओं का समाधान मौके पर करें और योजनाओं का लाभ हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।

सचिव यादव ने कहा,

“सरकार की मंशा है कि प्रत्येक योजना का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचे। इसके लिए अधिकारियों को फील्ड में जाकर सक्रियता से कार्य करना होगा।”

नवाचारों को जिला योजना में शामिल करने के निर्देश

बैठक में सचिव ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों से कहा कि गांवों के विकास के लिए नवाचारपूर्ण कार्यों की पहचान कर उन्हें जिला योजना में शामिल किया जाए, जिससे योजनाएं बजट में स्थान पा सकें और समय पर क्रियान्वयन हो सके।

पर्यटन विकास को मिलेगी रफ्तार

पर्यटन क्षेत्र को लेकर सचिव ने होमस्टे योजना, ट्रेकिंग रूट और ताड़केश्वर धाम जैसे स्थलों के विकास के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौड़ी जनपद में कई दर्शनीय स्थल हैं, जिन्हें उचित सुविधाओं से जोड़कर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाया जा सकता है। इससे स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।

स्वच्छता और कूड़ा प्रबंधन पर विशेष जोर

पंचायतीराज विभाग की समीक्षा करते हुए सचिव ने गांवों में कूड़ा प्रबंधन व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कचरे को एकत्र कर रिसाइक्लिंग के लिए भेजा जाए और ब्लॉकों में लगे कूड़ा कंपैक्टर मशीन पूरी तरह चालू हालत में रहें। गांवों में स्वच्छता अभियान को गंभीरता से लागू करने के निर्देश भी दिए गए।

महिलाओं और बच्चों की योजनाओं की समीक्षा

बाल विकास विभाग की समीक्षा में नंदा गौरा योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने पर विशेष जोर दिया गया। सचिव ने निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजना से वंचित न रहे।

शिक्षा, स्वरोजगार और पेयजल पर फोकस

सचिव यादव ने जीआईसी जयहरीखाल को रेजिडेंस मॉडर्न स्कूल के रूप में विकसित करने की योजना की बात कही। साथ ही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना को ग्राम स्तर तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

पेयजल व्यवस्था पर सचिव ने कहा कि जिन क्षेत्रों में जल संकट है, वहां प्राथमिकता से पेयजल उपलब्ध कराया जाए। कृषि विभाग को फसल सुरक्षा के लिए घेरबाड़ की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

स्थानीय लोगों की मांगें

स्थानीय लोगों ने बैठक में टिप इन टॉप (लैंसडाउन) में पर्यटकों के लिए दूरबीन, पीएचसी में एक्सरे मशीन जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग रखी।

अधिकारियों को अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी अधिकारियों को सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने और समयबद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में उप जिलाधिकारी लैंसडाउन शालिनी मौर्य, ब्लॉक प्रशासक दीपक भंडारी, जिला पंचायतीराज अधिकारी जितेंद्र कुमार, बाल विकास अधिकारी देवेंद्र थपलियाल, पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, परिवीक्षा अधिकारी अरविंद कुमार समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।