
रिपोर्टर : संजय जोशी
स्थान : रानीखेत

बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में शुक्रवार को महान समाजसेविका व न्यायप्रिय शासिका मातोश्री अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथि, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और छात्राएं उपस्थित रहीं।


मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कैलाश पंत ने छात्राओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,

“अहिल्याबाई होल्कर का जीवन समर्पण, नारी शक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और न्याय की मिसाल है। उनका त्याग और नेतृत्व आज के समाज के लिए भी अत्यंत प्रेरणास्पद है।”

विधायक सरिता आर्या ने कहा कि,
“हमें अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज निर्माण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने अपने समय में महिला नेतृत्व की एक मिसाल पेश की थी।”

जिला अध्यक्ष घनश्याम भट्ट ने कहा कि,
“प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में जिस प्रकार गरीब, किसान और महिलाओं के हित में कार्य हो रहे हैं, उसमें कहीं न कहीं अहिल्याबाई के आदर्शों की झलक दिखाई देती है।”


विशेष अतिथि और कार्यक्रम संयोजक:
कार्यक्रम में पूर्व विधायक महेश नेगी, संयोजिका विमला रावत, विनोद भट्ट, भूपेंद्र कांडपाल, दीप भगत, पूर्व जिला अध्यक्ष लीला बिष्ट, विजय बजेठा, महिपाल सिंह, महेश कैड़ा, चंदन बिष्ट, मुकेश पांडे, गुड्डी देवी, मंडल उपाध्यक्ष सुजीत चौधरी, विक्रम बिष्ट, सोनू फर्त्याल, पंकज तिवारी, हेम जोशी, धीरेंद्र मठपाल, सुधीर मठपाल, वीरेंद्र नेगी, हरीश भट्ट, युगल किशोर आर्य, मदन मोहन कैड़ा आदि उपस्थित रहे।

छात्राओं ने भी प्रस्तुत किए विचार
गोष्ठी में विद्यालय की छात्राओं ने भी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समापन सम्मान समारोह के साथ हुआ।


