
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मुकाबले में स्लो ओवर रेट के कारण ₹30 लाख का जुर्माना लगाया गया है। यह इस सीजन में LSG का तीसरा स्लो ओवर रेट का अपराध था।


इसके अलावा, मैच में खेलने वाले बाकी 11 खिलाड़ियों पर भी ₹12 लाख या उनके मैच फीस का 50% (जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया गया है।

नया नियम, बैन से राहत
हालांकि यह ऋषभ पंत का तीसरा अपराध था, फिर भी उन्हें एक मैच के बैन से राहत मिली। ऐसा इसलिए क्योंकि IPL 2025 से पहले नियमों में बदलाव किया गया था

IPL 2024 तक तीसरे अपराध पर कप्तान को 1 मैच का बैन झेलना पड़ता था।

LSG का प्रदर्शन इस सीजन
- मैच खेले: 14
- जीते: 6
- अंक: 12
- स्थान: 10 टीमों की तालिका में 7वां

वहीं RCB ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लीग स्टेज में 19 अंक के साथ क्वालिफायर-1 में जगह बना ली है।

