चारधाम यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, अब तक 14 लाख से अधिक कर चुके हैं दर्शन

चारधाम यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, अब तक 14 लाख से अधिक कर चुके हैं दर्शन

टॉप – देहरादून

सचिन कुमार

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ गतिमान है। इस वर्ष यात्रा को लेकर देशभर से तीर्थयात्रियों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है

। राज्य सरकार की ओर से यात्रा के लिए बेहतर प्रबंधन और सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक लगभग 33 लाख श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। इनमें से कई श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं:

  • केदारनाथ धाम – लगभग 5 लाख श्रद्धालु
  • बद्रीनाथ धाम – करीब 3 लाख श्रद्धालु
  • यमुनोत्री और गंगोत्री धाम – प्रत्येक में 2 लाख श्रद्धालु
  • हेमकुंड साहिब4 हजार से अधिक श्रद्धालु

अब तक चारों धामों और हेमकुंड साहिब में मिलाकर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 14 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है

पर्यटन मंत्री ने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है और जो भी गाइडलाइन केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी की जाएगी, उसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।