कैंची धाम के जाम से निजात नहीं दिलाई तो कांग्रेस करेगी कमिश्नरी घेराव: करन माहरा

कैंची धाम के जाम से निजात नहीं दिलाई तो कांग्रेस करेगी कमिश्नरी घेराव: करन माहरा

स्थान – रानीखेत
रिपोर्ट संजय जोशी

भवाली में चक्का जाम, फिर कमिश्नर और मुख्यमंत्री का घेराव करने की चेतावनी

रानीखेत, 24 मई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कैंची धाम में लगने वाले लगातार ट्रैफिक जाम और क्वारब की पहाड़ी के दरकने को लेकर सरकार को घेरा है। शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में माहरा ने चेतावनी दी कि यदि सरकार शीघ्र वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था नहीं करती है तो कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

उन्होंने कहा कि जाम से मरीजों, पर्यटकों और स्थानीय जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही रानीखेत, अल्मोड़ा, कौसानी, बागेश्वर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों की आवक प्रभावित हो रही है, जिससे पर्यटन व्यवसाय चौपट हो रहा है।

माहरा ने कहा कि सरकार केवल घोषणाओं और धनराशि आवंटन तक सीमित है, जबकि ज़मीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले भवाली में चक्का जाम किया जाएगा, फिर कमिश्नर का घेराव और अंततः मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी होगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय की स्थिति को भी चिंताजनक बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल में मशीनरी तो लाई गई लेकिन उन्हें चलाने के लिए न टेक्नीशियन हैं और न ही जनता को इसका कोई लाभ मिल पा रहा है।

श्री माहरा ने राज्य के अधिकांश विद्यालयों में वर्षों से खाली पड़े प्रधानाचार्य पदों की ओर भी ध्यान आकर्षित किया और सरकार की अनदेखी पर सवाल उठाए।

उन्होंने यह भी कहा कि गनियाद्योली की सरकारी ड्रग फैक्ट्री को निजी हाथों में देने की बात और मोहान स्थित आईएमपीसीएल के निजीकरण का प्रस्ताव दुर्भाग्यपूर्ण है।

प्रेस वार्ता में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल देव, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश आर्या, कोऑर्डिनेटर कुलदीप कुमार, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी, हेमंत रौतेला, दीप उपाध्याय व प्रदीप रावत समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।