
चोरजो (पोलैंड)। भारत के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा आज पोलैंड के चोरजो शहर में होने वाली प्रतिष्ठित जानूस कुसोसिन्स्की मेमोरियल 2025 मीट में हिस्सा लेंगे। यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 9:45 बजे से शुरू होगा। नीरज के थ्रो का सीधा प्रसारण भारत में किसी टीवी चैनल पर नहीं होगा, लेकिन इसे sport.tbp.pol वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकता है।


नीरज ने पिछले शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर का भाला फेंक कर नया कीर्तिमान रचाया था। हालांकि, इस अद्भुत प्रदर्शन के बावजूद वह दूसरे स्थान पर रहे थे। जर्मनी के जूलियन वेबर ने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर थ्रो कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स तीसरे स्थान पर रहे।


एशिया के तीसरे और विश्व के 25वें एथलीट बने
नीरज चोपड़ा 90 मीटर से अधिक जेवलिन थ्रो करने वाले एशिया के तीसरे एथलीट और दुनिया के 25वें थ्रोअर बन गए हैं। इससे पहले पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में 92.97 मीटर और चीनी ताइपे के चाओ-त्सुन चेंग ने एशियन चैंपियनशिप 2017 में 91.36 मीटर थ्रो किया था।


क्या है जानूस कुसोसिन्स्की मेमोरियल मीट?
यह प्रतिष्ठित एथलेटिक्स मीट 1954 में शुरू हुई थी और इसका नाम 1932 लॉस एंजेलिस ओलिंपिक में 10,000 मीटर गोल्ड मेडल जीतने वाले पोलिश एथलीट जानूस कुसोसिन्स्की के नाम पर रखा गया है।

यह इसका 71वां संस्करण है और इसे वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर सिल्वर लेवल मीट का दर्जा प्राप्त है। यूरोप की यह सबसे लंबे समय तक चलने वाली वार्षिक एथलेटिक प्रतियोगिताओं में से एक है।
नीरज चोपड़ा इस मीट में उतरकर ओलंपिक 2024 की तैयारी को और धार देने की दिशा में एक और मजबूत कदम रखने जा रहे हैं।


