
23 मई 2025
आईपीएल 2025 के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम अब अपने अगले मुक़ाबले की तैयारी में जुटी है। 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले इस अहम मैच में नज़रें होंगी टीम इंडिया और आरसीबी के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली पर, जो इस मुकाबले में टी20 क्रिकेट में एक नया इतिहास रचने से महज 67 रन दूर हैं।


एक टीम के लिए 9000 टी20 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन सकते हैं कोहली
विराट कोहली अब तक RCB के लिए 278 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 39.52 की औसत से 8933 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 8 शतक और 64 अर्धशतक दर्ज हैं। यदि कोहली हैदराबाद के खिलाफ इस मुकाबले में 67 रन बना लेते हैं, तो वह टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी एक टीम के लिए 9000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन जाएंगे।
यह आंकड़ा उन्हें टी20 क्रिकेट में एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा देगा, जिसे अब तक कोई और बल्लेबाज़ हासिल नहीं कर पाया है।


सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड भी बेहद मजबूत रहा है। अब तक खेले गए 23 मुकाबलों में उन्होंने 36.29 की औसत से 762 रन बनाए हैं, जिनमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में सनराइजर्स के खिलाफ संजू सैमसन (867 रन) के बाद कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

कोहली के बल्ले से फिर निकली लय, RCB प्लेऑफ में
विराट कोहली का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। उन्होंने 11 पारियों में 63.13 की औसत से 505 रन बनाए हैं। उनके फॉर्म को देखते हुए टीम ने प्लेऑफ के लिए आसानी से क्वालीफाई किया है। अब उनकी नजर टॉप-2 में जगह बनाने और चैंपियन बनने पर है।


क्रिकेट इतिहास की दहलीज पर विराट
जिस तरह सचिन तेंदुलकर टेस्ट और वनडे में रिकॉर्ड्स के बादशाह रहे, ठीक उसी तरह विराट कोहली अब टी20 क्रिकेट में कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में अग्रसर हैं। अगर वह आज इतिहास रचते हैं, तो यह RCB और उनके प्रशंसकों के लिए गर्व का क्षण होगा।
मैच प्रसारण: यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क व जियो सिनेमा पर लाइव देखा जा सकेगा।


