रानीखेत पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, अधूरी घोषणाओं पर जताई चिंता

रानीखेत पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, अधूरी घोषणाओं पर जताई चिंता

स्थान – रानीखेत
रिपोर्टर – संजय जोशी

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गुरुवार को रानीखेत पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन की स्थिति और स्थानीय विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें नगर की वर्तमान समस्याओं और पूर्व में की गई घोषणाओं पर अब तक अमल न होने को लेकर चिंता से अवगत कराया।

अधूरी घोषणाओं पर कार्यकर्ताओं की नाराजगी

कार्यकर्ताओं ने बताया कि हरीश रावत के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान रानीखेत के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई थीं, जिनमें रानीखेत स्टेडियम का निर्माण, गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय को 200 बेड का करने की घोषणा प्रमुख थीं। लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा इन घोषणाओं पर अमल नहीं किया गया है, जिससे स्थानीय जनता को निराशा हो रही है।

सेना द्वारा मार्ग बंद करने और गोल्फ कोर्स की बात भी उठी

बैठक में रानीखेत-चौबटिया मोटर मार्ग को सेना द्वारा अल्प समय के लिए बंद किए जाने और गोल्फ कोर्स को पूर्व की भांति आम जनता के लिए खोले जाने को लेकर हुई वार्ता की जानकारी भी पूर्व मुख्यमंत्री को दी गई। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि इन मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकार से प्रभावी बातचीत की जाए।

नगर पालिका गठन के लिए जताया आभार

कार्यकर्ताओं ने रानीखेत-चिलियानौला को नगर पालिका बनाने की घोषणा के लिए श्री रावत का धन्यवाद भी व्यक्त किया और कहा कि रानीखेत के सिविल क्षेत्र को जल्द से जल्द नगरपालिका में समायोजित किया जाए, जिससे यहां की नागरिक सुविधाएं बेहतर हो सकें।

संगठन में दिखा उत्साह

पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। श्री रावत ने सभी कार्यकर्ताओं से आत्मीयता से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस जनता की समस्याओं को लेकर पूरी मजबूती से आवाज उठाएगी।

बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग:

  • पीसीसी सदस्य कैलाश पांडे
  • ब्लॉक प्रशासक हीरा सिंह रावत
  • पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष भगवंत नेगी
  • कोर्डिनेटर कुलदीप कुमार
  • पूर्व जिलाध्यक्ष महेश आर्या
  • जिला पंचायत प्रतिनिधि हेमंत रौतेला
  • मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित पांडे
  • कांग्रेस कार्यकर्ता विपिन कडकोटी सहित अन्य

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का यह दौरा स्थानीय संगठन के लिए ऊर्जा का संचार करने वाला माना जा रहा है, वहीं कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि वे केंद्र और प्रदेश सरकार पर दबाव बनाकर अधूरी घोषणाओं को पूरा करवाएंगे।