मैदान पर भिड़ंत के बाद बड़ी कार्रवाई: दिग्वेश सिंह राठी पर एक मैच का बैन, अभिषेक शर्मा पर जुर्माना

मैदान पर भिड़ंत के बाद बड़ी कार्रवाई: दिग्वेश सिंह राठी पर एक मैच का बैन, अभिषेक शर्मा पर जुर्माना

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों के बीच हुई तीखी नोकझोंक अब बड़ी कार्रवाई में बदल गई है। LSG के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी को IPL कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जिसके चलते उन पर एक मैच का बैन और 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।

घटना लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुई, जहां राठी और SRH के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बीच तीखी बहस और टकराव देखने को मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए BCCI ने दोनों खिलाड़ियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।

अभिषेक शर्मा को भी भुगतना पड़ा खामियाज़ा

अभिषेक शर्मा पर भी IPL के आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप तय हुआ है। उन्हें 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और 1 डिमेरिट प्वाइंट दिया गया है।

राठी का यह तीसरा अपराध

BCCI की आधिकारिक मीडिया एडवाइजरी के मुताबिक, दिग्वेश राठी का इस सीज़न में यह तीसरा लेवल 1 अपराध है, जो IPL कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 के तहत आता है। इससे पहले भी उन्हें दो बार इसी श्रेणी में दोषी पाया जा चुका है। इस वजह से उन्हें अब एक मैच के लिए सस्पेंड किया गया है।

IPL की साख और अनुशासन पर सख्ती

IPL अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि खेल भावना और अनुशासन से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मैदान पर खिलाड़ियों का आचरण टूर्नामेंट की साख से जुड़ा होता है और ऐसे मामलों में कठोर कदम उठाए जाते रहेंगे।