
स्थान : रानीखेत

रानीखेत कांग्रेस कमेटी ने पूर्व वन मंत्री उ.प्र. स्व. गोविंद सिंह माहरा की 102वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद करते हुए भावपूर्ण स्मरण किया। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गोविंद सिंह माहरा के योगदान को सराहा, जो रानीखेत विधानसभा के इतिहास में अत्यधिक महत्वपूर्ण रहे हैं।

शोक और श्रद्धा के साथ स्मरण
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट ने कहा कि गोविंद सिंह माहरा एक दूरदर्शी और कर्मठ नेता थे जिन्होंने रानीखेत उपमंडल के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके कार्यकाल में रानीखेत को कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लाभ मिला, जिनमें प्रमुख रूप से सड़कों का जाल जैसे कि भुजान-रानीखेत मोटर मार्ग, जालली मासी मोटर मार्ग, और काकड़ीघाट-कुनेलाखेत मोटर मार्ग शामिल हैं।


श्री माहरा के योगदान से रानीखेत नागरिक चिकित्सालय की स्थापना हुई, जो गैरसैंण से लेकर सल्ट तक जनता को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। इसके अतिरिक्त, उनके कार्यकाल में शेर इंटर कॉलेज, कुनेलाखेत इंटर कॉलेज, और लोधियाखान इंटर कॉलेज का उच्चीकरण हुआ, जिससे क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बढ़ा।

वक्ताओं ने की श्री माहरा के योगदान की सराहना
पीसीसी सदस्य कैलाश पांडेय, पत्रकार नंद किशोर गर्ग, महिला जिलाध्यक्ष गीता पवार, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज जोशी, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष भगवंत सिंह नेगी, और अन्य नेताओं ने श्री माहरा के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने रानीखेत के विकास के लिए बिना थके कार्य किया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला उपाध्यक्ष दीपक पंत, पंकज गुरूरानी, पंकज थापा, गोविंद लाल, रुद्र प्रताप सिंह माहरा, और मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अंत में सभी ने श्री माहरा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके कार्यों को अनुकरणीय बताया, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया कि उनकी योजनाओं का प्रभावी ढंग से प्रचार-प्रसार किया जाएगा और उनके द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।

