
हल्द्वानी
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र, उत्तराखंड पुलिस ने मुख्यमंत्री के निर्देशों पर हल्द्वानी स्थित एक मॉल में आतंकी हमले की मॉक ड्रिल आयोजित की।


इस अभ्यास में पुलिस ने मॉल के अंदर चार आतंकवादियों को मार गिराया और एक को गिरफ्तार किया। साथ ही, कई घायल व्यक्तियों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया।


एसपी सिटी हल्द्वानी के अनुसार, यह मॉक ड्रिल प्रदेशभर में हो रही मॉक ड्रिल्स का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य सुरक्षा बलों को आतंकी हमलों से निपटने के लिए तैयार करना है।


इस अभ्यास में पुलिस, एनडीआरएफ, और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर मॉल को छावनी में तब्दील किया, यातायात को डायवर्ट किया और रेस्क्यू ऑपरेशन का संचालन किया।


यह मॉक ड्रिल नागरिकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया की तैयारी का हिस्सा है।

