केदारनाथ धाम में बुजुर्ग और महिलाओं के लिए शटल सेवा शुरू

केदारनाथ धाम में बुजुर्ग और महिलाओं के लिए शटल सेवा शुरू

देहरादून

रिपोर्ट -सचिन कुमार

केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस दौरान जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में परिवहन विभाग ने महिला और बुजुर्गों के लिए विशेष सेवा शुरू की है।

इसके तहत घोड़ा पड़ाव से मंदिर तक लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए शटल सेवा (ट्रैक्टर) की व्यवस्था की गई है, जिससे बुजुर्ग श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।

केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने इस सेवा की जानकारी देते हुए कहा कि इस पहल से बुजुर्ग और महिला श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान राहत मिलेगी, और वे आसानी से मंदिर तक पहुंच सकेंगे।

इससे पहले, केदारनाथ धाम में बुजुर्ग, विकलांग और बीमार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चौपहिया वाहनों और गोल्फ कार्ट की तैनाती की गई थी, ताकि वे हेलीपैड से मंदिर तक आसानी से पहुंच सकें।

इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंची धाम और पूर्णागिरी जैसे अन्य धार्मिक स्थलों के लिए भी शटल बस सेवाएं शुरू करने के निर्देश दिए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके।