
हरिद्वार
आज बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। हर की पौड़ी पर सुबह 4 बजे से ही गंगा स्नान के लिए लोगों का आना लगातार जारी है।


वैशाख पूर्णिमा का विशेष धार्मिक महत्व है क्योंकि इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण तीनों घटित हुए थे। साथ ही इस दिन गंगा स्नान को भी विशेष पुण्यकारी माना गया है। इसी आस्था के चलते देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं।

पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मेला क्षेत्र को 8 जोन और 21 सेक्टर में विभाजित किया गया है। साथ ही एक विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।


प्रशासन का कहना है कि लगातार निगरानी की जा रही है और CCTV से भीड़ और गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

