
हल्द्वानी
हल्द्वानी में दो सप्ताह पूर्व आत्महत्या करने वाली महिला नर्स के मामले में पुलिस ने गहन जांच के बाद बड़ा खुलासा किया है। मृतका पर मानसिक दबाव बनाने और प्रताड़ित करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका दूर का रिश्तेदार निकला।


मुरादाबाद निवासी मोहम्मद हारून नामक व्यक्ति द्वारा मृतका पर विवाह का दबाव, पैसों की मांग, और मारपीट जैसी घटनाएं सामने आईं। विवाहोपरांत भी मानसिक उत्पीड़न का सिलसिला जारी रहा, जिससे आहत होकर महिला ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लिया।

पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डेटा की फॉरेंसिक जांच और अन्य डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की भूमिका स्पष्ट की।

गहन विवेचना के उपरांत 11 मई को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

इस पूरी कार्रवाई को वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सिंह सागर के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम ने अंजाम दिया।

