भारत-पाक युद्ध में सेना की विजय हेतु खटीमा में होगा देवी निकुम्बला यज्ञ

भारत-पाक युद्ध में सेना की विजय हेतु खटीमा में होगा देवी निकुम्बला यज्ञ

स्थान- खटीमा उधम सिंह नगर
रिपोर्ट -अशोक सरकार

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से सोमवार को निर्माण विभाग खटीमा गेस्ट हाउस में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इसमें संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि 12 मई 2025 की रात 9 बजे से लेकर 13 मई की सुबह 6 बजे तक, श्री गौरी शंकर महादेव मंदिर, नौगवां ठग्गू खटीमा में देवी महामाया निकुंभला प्रत्यंगिरा यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह विशेष अनुष्ठान भारत-पाकिस्तान के बीच वर्तमान में चल रहे युद्ध की पृष्ठभूमि में भारतीय सेना की सुरक्षा, विजय एवं मनोबल की वृद्धि के उद्देश्य से किया जा रहा है।

हर संगठन से एक प्रतिनिधि रहेगा शामिल

प्रेस वार्ता में यह भी जानकारी दी गई कि खटीमा क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों से कम से कम एक-एक प्रतिनिधि को इस यज्ञ में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है, ताकि जनभागीदारी के साथ सामूहिक संकल्प लिया जा सके।

विहिप और बजरंग दल ने स्थानीय जनता से भी अपील की कि वे इस राष्ट्ररक्षा हेतु आध्यात्मिक प्रयास में बढ़-चढ़कर भाग लें।