
स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट
देवराड़ी बैंड के पास लोहाघाट-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में एक बार फिर भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है। पहाड़ी पर लटके भारी-भरकम पत्थरों का गुच्छा, जो तारों से बंधा हुआ है, कभी भी नीचे गिरकर बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन को सतर्क करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।


लोहाघाट विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष विपिन गोरखा और सामाजिक कार्यकर्ता किशोर पुनेठा ने बताया कि यह क्षेत्र पहले भी भूस्खलन से प्रभावित रहा है और बरसात में जरा-सा खिसकाव भी जानलेवा हादसे का कारण बन सकता है।


उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते इन पत्थरों को हटाया नहीं गया, तो सैकड़ों वाहन जो रोज इस मार्ग से गुजरते हैं, खतरे में पड़ सकते हैं।


गोरखा ने यह भी कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं होती है, तो लोहाघाट विकास संघर्ष समिति मामले को लेकर जिलाधिकारी चंपावत से मुलाकात करेगी और धरना-प्रदर्शन जैसे विकल्पों पर विचार किया जाएगा।

स्थानीय जनता ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और जिला प्रशासन से अपील की है कि वे शीघ्रता से निरीक्षण कर इस संभावित आपदा से पहले ठोस कदम उठाएं।

