ऑपरेशन सिंदूर’ पर कांग्रेस का समर्थन, सेना को सलाम: खरगे और राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया

ऑपरेशन सिंदूर’ पर कांग्रेस का समर्थन, सेना को सलाम: खरगे और राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक — जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया — को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भारतीय सेना का समर्थन किया है। मंगलवार देर रात करीब 25 मिनट तक चले इस अभियान को पहलगाम हमले का जवाब माना जा रहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को बयान जारी करते हुए कहा,
“हम अपने बहादुर सैनिकों को सलाम करते हैं। सरकार की हर कार्रवाई का कांग्रेस समर्थन करती है। इस ऑपरेशन में हम मोदी सरकार के साथ हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि आतंकी हमले के खिलाफ INDI गठबंधन की सभी पार्टियां देश के साथ खड़ी हैं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी ऑपरेशन को लेकर सेना को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,
“हमने कांग्रेस कार्यसमिति में इस पर चर्चा की है। सेना को हमारा पूरा समर्थन है।”

कांग्रेस नेताओं की यह प्रतिक्रिया बताती है कि राष्ट्र की सुरक्षा के मामलों में राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर समर्थन देना जरूरी समझा जा रहा है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर राजनीतिक दलों की यह एकजुटता देश में एक सकारात्मक संदेश दे रही है।