रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, पांच साल पहले इसी महीने धोनी ने छोड़ा था इंटरनेशनल क्रिकेट

रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, पांच साल पहले इसी महीने धोनी ने छोड़ा था इंटरनेशनल क्रिकेट

नई दिल्ली

भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के साथ ही भारतीय क्रिकेट को एक और भावनात्मक क्षण का अनुभव हुआ, ठीक वैसे ही जैसे पांच साल पहले 15 अगस्त 2020 को हुआ था, जब महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था।

एमएस धोनी ने अपनी संन्यास की घोषणा इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के साथ की थी, जिसमें उन्होंने अपने करियर के यादगार पलों को संजोया था। धोनी ने अपने संदेश में लिखा था,
“आपके प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 1929 बजे (शाम 7:29) से मुझे रिटायर्ड मानिए।”
यह संदेश क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अचानक और भावनात्मक झटका था।

अब जब रोहित शर्मा ने भी एक महत्वपूर्ण फॉर्मेट को अलविदा कहा है, तो क्रिकेट प्रशंसकों के मन में धोनी की वह संध्या एक बार फिर ताज़ा हो गई है। रोहित ने भारत के लिए कई यादगार पारियां खेलीं और टीम को कई गौरवपूर्ण जीत दिलाई।

रोहित और धोनी, दोनों ही कप्तान अपने-अपने अंदाज़ में भारतीय क्रिकेट में अमिट छाप छोड़ चुके हैं—एक अपनी धैर्यपूर्ण आक्रामकता के लिए, दूसरा अपनी शांत नेतृत्व क्षमता के लिए जाना गया।