
हल्द्वानी
रिपोर्टर -पंकज सक्सेना
हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में 25 अप्रैल को हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में उत्तर प्रदेश निवासी दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का कीमती सामान भी बरामद कर लिया गया है।


आज अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि चोरी की घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई थी। थाना प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति चोरी के समय आसपास घूमते दिखाई दिए।

पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया और संभावित ठिकानों पर निगरानी बढ़ा दी। इसी बीच एक मुखबिर की सूचना पर आरटीओ चौकी क्षेत्र में पुलिस ने दो संदिग्धों को रोका। पूछताछ और तलाशी के दौरान चोरी किया गया सामान—जैसे कि सोने की चेन, कैमरा, कान के टॉप्स आदि—उनके पास से बरामद हुआ।

पूछताछ में आरोपियों ने घर की रैकी कर ताला तोड़कर चोरी करने की बात कबूली। उन्होंने बताया कि उन्होंने 15-16 दिन पहले इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस की तत्परता और तकनीकी निगरानी के चलते यह बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। चोरी के खुलासे से क्षेत्र में लोगों में संतोष और पुलिस पर विश्वास की भावना बढ़ी है।

