
स्थान:चंपावत
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट

बुधवार दोपहर बाराकोट ब्लॉक में हुई मूसलाधार बारिश से गल्ला गांव–देवली माफी सड़क पूरी तरह बंद हो गई, जिससे कई वाहन और ग्रामीण दोनों ओर फंस गए। क्षेत्र में बादल फटने जैसी स्थिति बन गई, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।


स्थानीय निवासी गोविंद तिवारी ने बताया कि तेज बारिश ने डोबाभागू, अतखण्डी, तड़ीगांव, नौमाना और वैडाओड़ में भारी नुकसान पहुंचाया। बारिश का पानी लोगों के घरों और खेतों में घुस गया, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


ग्राम प्रधान प्रशासक ने पीएमजीएसवाई विभाग से मांग की है कि सड़क को शीघ्र खोला जाए और यातायात बहाल किया जाए। बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं और क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

प्रशासन से राहत कार्यों में तेजी लाने की मांग की जा रही है।

