बीजेपी अध्यक्ष चुनाव पर ब्रेक, ऑपरेशन सिंदूर के बाद हालात पर निगाह

बीजेपी अध्यक्ष चुनाव पर ब्रेक, ऑपरेशन सिंदूर के बाद हालात पर निगाह

नई दिल्ली

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले और इसके जवाब में किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद बने हालात के चलते इस प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित किया जा सकता है

सूत्रों के अनुसार, पार्टी को चुनाव के लिए बस केन्द्रीय नेतृत्व की अंतिम स्वीकृति का इंतजार था। हालांकि, वर्तमान परिस्थितियों में पार्टी ने फिलहाल राष्ट्रीय सुरक्षा और जनभावनाओं को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है।

बीजेपी एनडीए गठबंधन की प्रमुख पार्टी होने के नाते, देश में बने सुरक्षा परिदृश्य पर नजर बनाए हुए है। ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद के चयन से पहले परिस्थिति का स्थिर होना आवश्यक है।

अब यह संभावना जताई जा रही है कि नई तारीख की घोषणा हालात सामान्य होने के बाद की जाएगी