
रानीखेत
रेपोर्ट -संजय जोशी
भारतीय सेना की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई सटीक कार्रवाई के सम्मान में कांग्रेस पार्टी द्वारा ‘हमारी सेना, हमारा गौरव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से सेना के पराक्रम और मानवता दोनों को नमन किया गया।


वक्ताओं ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंक के गढ़ों पर निशाना साधते हुए न सिर्फ देश की सुरक्षा सुनिश्चित की, बल्कि पाकिस्तान के आम नागरिकों की जान-माल की हिफाजत का भी पूरा ध्यान रखा, जिससे भारत का मानवीय दृष्टिकोण और सैन्य दक्षता दोनों का परिचय मिलता है।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने यह भी कहा कि यह केवल सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि हर भारतीय के आत्मसम्मान और सुरक्षा का प्रतीक है। पूरे देश को अपनी सेना पर गर्व है और हर दल व हर नागरिक सेना के साथ एकजुट खड़ा है।

इस अवसर पर पाकिस्तान द्वारा की गई निर्दोष भारतीय नागरिकों की हत्या की भी कड़ी निंदा की गई और शहीद नागरिकों को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य कैलाश पांडेय, विश्व विजय सिंह माहरा, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश आर्या, कार्यकारी नगर अध्यक्ष पंकज जोशी, महिला जिलाध्यक्ष गीता पवार, महिला नगर अध्यक्ष नेहा माहरा, सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

