
हल्द्वानी
रिपोर्टर- रिहान खान
शहर में घरेलू गैस सिलेंडरों से अवैध रूप से ऑटो में गैस भरने के मामलों पर प्रशासन की सख्ती के बाद ऑटो चालकों की परेशानियां बढ़ गई हैं। एसडीएम राहुल शाह के निर्देशों पर बीते दिनों हुई छापेमारी और कार्रवाई के चलते अवैध रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई, जिससे अब ऑटो चालकों को वैध ईंधन की व्यवस्था में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


मंगलवार को सैकड़ों ऑटो चालक हल्द्वानी एसडीएम कोर्ट पहुंचे और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। चालकों ने आरोप लगाया कि तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं और उनकी आमदनी पहले से ही कम है, ऐसे में घरेलू एलपीजी ही एकमात्र किफायती विकल्प था। लेकिन प्रशासन की इस कार्रवाई ने उन्हें आर्थिक संकट में डाल दिया है।


एसडीएम राहुल शाह ने मामले में साफ कहा कि, “घरेलू एलपीजी सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग पूरी तरह अवैध है। इससे न केवल कानून का उल्लंघन होता है, बल्कि यह सुरक्षा की दृष्टि से भी गंभीर खतरा है। जब तक कोई वैध और सुरक्षित विकल्प उपलब्ध नहीं होता, सभी चालकों को पेट्रोल से ही वाहन संचालन करना होगा।”

प्रशासन की इस सख्ती से चालकों में रोष व्याप्त है। उन्होंने मांग की कि या तो कमर्शियल गैस स्टेशन की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए या उन्हें एलपीजी उपयोग के लिए कोई रियायत दी जाए, जिससे उनका रोज़गार न प्रभावित हो।

प्रशासन अब इस मामले में परिवहन और आपूर्ति विभाग से चर्चा कर दीर्घकालिक समाधान निकालने की दिशा में विचार कर रहा है, लेकिन तब तक नियमों का पालन अनिवार्य होगा।

