
स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट
लंबे समय से भुगतान और सुविधाओं की अनदेखी झेल रहे सस्ता गल्ला विक्रेताओं का आक्रोश अब सड़कों पर दिखने लगा है। शनिवार को सौर घाटी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष प्रकाश बोरा के संचालन में लोहाघाट में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कुमाऊं मंडल के चार जिलों के जिला अध्यक्षों सहित समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनोज पांडे ने शिरकत की।


बैठक में व्यापारियों ने राज्य सरकार से मांग की कि उन्हें कोरोना काल के लंबित भुगतान, पुराने बिलों का निपटारा, और मानदेय तुरंत दिया जाए। इसके साथ ही गोदामों में धर्म कांटा लगाए जाने की भी पुरजोर मांग की गई, जिससे राशन वितरण में पारदर्शिता आ सके। विक्रेताओं ने चेतावनी दी कि यदि राशन बिना तौले दिया गया, तो वे उसका उठान नहीं करेंगे।


प्रदेश अध्यक्ष मनोज पांडे ने कहा कि विभाग व सरकार विक्रेताओं की वर्षों से लंबित मांगों की अनदेखी कर रही है, जिससे व्यापारी वर्ग में भारी असंतोष है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि जल्द ही मांगें नहीं मानी गईं तो सस्ता गल्ला विक्रेता हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

इस मौके पर लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी भी बैठक में पहुंचे। उन्होंने विक्रेताओं की मांगों को उचित बताया और आश्वासन दिया कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस विषय को मजबूती से उठाएंगे। इस दौरान व्यापारियों ने विधायक को ज्ञापन भी सौंपा।

बैठक में लोहाघाट, बाराकोट और पाटी ब्लॉक के दर्जनों सस्ता गल्ला विक्रेता मौजूद रहे और सभी ने एकजुट होकर सरकार से मांगें पूरी करने की अपील की।

