
स्थान : सितारगंज।
रिपोर्ट : तनवीर अंसारी
सितारगंज क्षेत्र के ग्राम नकटपुरा, सरकड़ा, हल्दुआ, सावेपुर, बिथा अकबर सहित कई गांवों के किसानों ने अपर बैगुल फीडर में बैगुल जलाशय से छोड़े गए पानी के कारण उत्पन्न हो रही समस्याओं को लेकर सितारगंज उपजिलाधिकारी और सिंचाई खंड के अधिशासी अभियंता को एक संयुक्त शिकायती पत्र सौंपा है।


किसानों ने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान समय में जलाशय से छोड़े गए पानी के कारण क्षेत्र के किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि यदि इसी प्रकार जल का अनियंत्रित बहाव जारी रहा तो आगामी समय में, धान की बुवाई के समय पानी की भारी कमी हो सकती है। इससे न केवल फसलों की बुआई प्रभावित होगी, बल्कि फसल उत्पादन पर भी गंभीर असर पड़ सकता है।


ज्ञापन में किसानों ने स्पष्ट किया है कि अभी की स्थिति में छोड़ा गया पानी व्यर्थ बह रहा है, जिससे भविष्य में आवश्यक समय पर सिंचाई संकट खड़ा हो सकता है। किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द जलाशय से पानी छोड़े जाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है।

किसानों का कहना है कि वे पहले से ही मौसम की अनिश्चितता और महंगे कृषि इनपुट्स की मार झेल रहे हैं, ऐसे में यदि सिंचाई की सुविधा समय पर नहीं मिली, तो उनकी पूरी मेहनत और निवेश बर्बाद हो जाएगा।

प्रशासन की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन किसानों को उम्मीद है कि जल्द ही समस्या का समाधान निकालते हुए जल प्रबंधन में सुधार किया जाएगा

