मुखानी चौराहे से ऊँचा पुल तक चला अतिक्रमण विरोधी अभियान, 20 ठेले हटाए, 15 का चालान

मुखानी चौराहे से ऊँचा पुल तक चला अतिक्रमण विरोधी अभियान, 20 ठेले हटाए, 15 का चालान

कल दिनांक 2 मई को नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा मुखानी चौराहे से ऊँचा पुल तक अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से व्यापार कर रहे ठेले-फड़ वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।

अभियान में नगर निगम में पंजीकरण न कराने और प्रामाणिक दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर 15 ठेले-फड़ संचालकों का चालान किया गया, जबकि 20 अपंजीकृत ठेले हटाकर उनकी सामग्री जब्त की गई। नगर निगम अधिनियम के अंतर्गत इन सभी के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की गई।

टीम ने न केवल अतिक्रमण हटाया बल्कि ठेलों व फड़ों की सफाई और स्वच्छता की स्थिति का भी निरीक्षण किया। साथ ही बाहरी व्यक्तियों के दस्तावेजों की भी जांच की गई, जिससे अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके।

इस अभियान में तहसीलदार मनीषा बिष्ट, नगर निगम के गणेश भट्ट, सफाई निरीक्षक सतर सिंह, तथा प्रशासन और नगर निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में स्वच्छता और अतिक्रमण नियंत्रण को लेकर ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे