लोहाघाट में पेयजल संकट पर उबाल, सरयू लिफ्ट योजना निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी

लोहाघाट में पेयजल संकट पर उबाल, सरयू लिफ्ट योजना निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी

स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट

क्षेत्र की भीषण पेयजल समस्या को लेकर लोहाघाट विकास संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को दूसरे दिन भी एसडीएम कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना व आंदोलन जारी रहा। समिति अध्यक्ष विपिन गोरखा के नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन को लगातार जनता का समर्थन मिल रहा है।

धरने में शामिल लोगों ने सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के शीघ्र निर्माण की मांग की और आरोप लगाया कि वर्षों से यह योजना केवल डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तक सीमित है, जबकि लोहाघाट की जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है।

विपिन गोरखा ने स्पष्ट कहा, “जब तक योजना का कार्य शुरू नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा। यह आंदोलन किसी एक व्यक्ति का नहीं, जनता का आंदोलन है।” उन्होंने व्यापारियों और आम नागरिकों से आंदोलन को सहयोग देने की अपील भी की।

धरना स्थल पर कोली ढेक गांव की महिलाओं ने भी ग्राम प्रधान सबरजान के नेतृत्व में आंदोलन को समर्थन दिया। महिलाओं ने कहा कि अब सड़कों पर उतरने का वक्त आ गया है क्योंकि मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद कार्य शुरू नहीं किया गया।

इधर, यूथ कांग्रेस ने भी आंदोलन का समर्थन जताया है। यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चिराग फर्त्याल ने कहा, “लोगों की मांग बिल्कुल जायज है, सरकार को इस गंभीर समस्या का तत्काल समाधान करना चाहिए।”

प्रशासन पर दबाव बढ़ता जा रहा है, और यदि शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है।