
स्थान लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट

लोहाघाट में विकराल होती पेयजल समस्या, 1 मई से अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान
सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के निर्माण की मांग को लेकर संघर्ष समिति सड़कों पर

लोहाघाट, 28 अप्रैल: लोहाघाट नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दिनों-दिन पेयजल संकट गहराता जा रहा है। जनता वर्षों से सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के निर्माण की मांग कर रही है, लेकिन सरकारें अब तक इस योजना को सिर्फ डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) के झूठे वादों में उलझाकर रखे हुए हैं। इसी को लेकर लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने 1 मई से एसडीएम कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान किया है।

संघर्ष समिति के संरक्षक भूपाल सिंह मेहता के निर्देशन और अध्यक्ष विपिन गोरखा के नेतृत्व में रविवार को एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आंदोलन की रणनीति तय की गई। समिति ने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने केवल झूठे आश्वासन दिए हैं। मंचों से घोषणाएं तो की गईं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं सरयू लिफ्ट योजना की घोषणा कर चुके हैं, पर वह भी सिर्फ घोषणा तक सीमित रह गई है।

समिति का कहना है कि प्रशासन और सरकार, दोनों ही इस गंभीर समस्या की ओर आंखें मूंदे बैठे हैं। डीएम चंपावत को ज्ञापन देने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला है। अब समिति ने आंदोलन को जन आंदोलन बनाने का निर्णय लिया है, जिसमें नगर के साथ-साथ ग्रामीण जनता और व्यापारी वर्ग का समर्थन भी जुटाया जाएगा। संघर्ष समिति ने यह भी कहा कि सरकार न केवल जनता को पीने का स्वच्छ पानी देने में विफल रही है, बल्कि लोगों को मलमूत्र युक्त पानी पीने को मजबूर किया जा रहा है, जिससे बीमारियां फैल रही हैं।

समिति ने सरकार से मांग की कि सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की डीपीआर की स्थिति सार्वजनिक की जाए और जल्द से जल्द योजना का निर्माण कार्य शुरू किया जाए।समिति का कहना है कि यह आंदोलन किसी पार्टी विशेष का नहीं, बल्कि आम जनता का है — हर उस व्यक्ति का स्वागत है जिसे अपने नगर और क्षेत्र की चिंता है।

