
स्थान- खटीमा जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड
रिपोर्ट- अशोक सरकार

खटीमा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीती 6 मार्च को शादी में जा रही नाबालिक किशोरी को अगवा कर जबरन शराब पिलाए जाने और जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

खटीमा कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने शिकायत पत्र के माध्यम से बताया कि वह छह मार्च की शाम अपनी नाबालिग बेटी के साथ एक शादी में जा रही थी। दोनों आगे-पीछे चल रहीं थीं। रात करीब आठ बजे बेटी अचानक गायब हो गई। उसकी काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली। जिसके बाद आठ मार्च को बनबसा जंगल के भीतर सड़क किनारे उसकी बेटी बेहोशी की हालत में मिली।

होश में आने पर उसने बताया कि घटना वाली रात चकरपुर निवासी जतिन जोशी, खटीमा निवासी उपेंद्र, मनीष राणा और आकाश ने उसका अपहरण कर लिया था। उसे जबरदस्ती शराब पिलाई गई।

चारों उसे बनबसा जंगल में लाए और दो दिन तक उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद मरा समझकर उसे जंगल में ही फेंक गए। पीड़िता की मां का आरोप है कि उन्हें लगातार धमकी मिल रही है। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में शिकायती पत्र दिया।

इसके उपरांत न्यायालय के आदेश पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में झनकईया थाने में चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साथ ही थानाध्यक्ष को भी शीघ्र घटना के खुलासे के निर्देश दिए गए हैं। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी मीडिया के सवालों से बचते नजर आ रहे हैं।

