विप्र एकता महासंघ की सरकार को चेतावनी: परशुराम जयंती पर अवकाश नहीं तो होगा विरोध

विप्र एकता महासंघ की सरकार को चेतावनी: परशुराम जयंती पर अवकाश नहीं तो होगा विरोध

स्थान-हल्द्वानी

रिपोर्टर-रिहान ख़ान

भगवान परशुराम जयंती पर अवकाश की मांग, विप्र एकता महासंघ ने दी चेतावनी
राष्ट्रीय संयोजक पंडित विशाल शर्मा ने प्रेस वार्ता में किया ऐलान, 30 अप्रैल को होगा भव्य आयोजन

सितारगंज, 28 अप्रैल: आज विप्र एकता महासंघ द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय संयोजक पंडित विशाल शर्मा ने भगवान परशुराम जयंती के आयोजन और ब्राह्मण समाज की उपेक्षा को लेकर सरकार पर निशाना साधा।पंडित शर्मा ने जानकारी दी कि भगवान परशुराम का जन्मोत्सव 30 अप्रैल को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7:30 बजे भगवान परशुराम चौक पर पूजा-अर्चना से होगी, इसके पश्चात 8:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

प्रेस को संबोधित करते हुए पंडित शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार लगातार ब्राह्मण समाज की अनदेखी कर रही है। उन्होंने बताया कि भगवान परशुराम जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर कई बार ज्ञापन सौंपे गए, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 30 अप्रैल तक अवकाश की घोषणा नहीं हुई, तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा क्षेत्र चंपावत में स्थित गोल्जू महाराज मंदिर में न्याय की अर्जी दी जाएगी। इसके बावजूद यदि सरकार ने अनदेखी की, तो देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सैकड़ों ब्राह्मण सामूहिक रूप से मुंडन कराकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

पंडित शर्मा ने यह भी कहा कि ब्राह्मण समाज को केवल वोट बैंक के रूप में देखा जा रहा है। उनके पास न तो राजनीतिक प्रतिनिधित्व है, न ही उन्हें आर्थिक आधार पर कोई आरक्षण प्राप्त है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि यह उपेक्षा जारी रही, तो ब्राह्मण समाज 2027 के चुनाव में इसका उचित जवाब देगा।