पूर्णागिरि धाम में पानी की बोतल को लेकर श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच खूनी संघर्ष, आठ घायल”

पूर्णागिरि धाम में पानी की बोतल को लेकर श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच खूनी संघर्ष, आठ घायल”

स्थान: टनकपुर (चंपावत)
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट

मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन के बाद नेपाल के सिद्धबाबा के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच हुई एक गंभीर विवाद को लेकर सामने आई है। यह विवाद पानी की बोतल के कीमत को लेकर शुरू हुआ था, जो धीरे-धीरे हिंसक संघर्ष में बदल गया।

घटना 26 अप्रैल को उस समय हुई जब श्रद्धालु पूर्णागिरि देवी के दर्शन करने के बाद पैदल सिद्धधाम जा रहे थे। इस बीच, एक श्रद्धालु ने एक दुकानदार से पानी की बोतल खरीदी, लेकिन दुकानदार ने 1 लीटर पानी की बोतल को 30 रुपये में बेचा, जबकि सामान्य कीमत 20 रुपये होती है।

जब श्रद्धालु ने अधिक कीमत की शिकायत की, तो दुकानदार भड़क गया और विवाद बढ़ गया। श्रद्धालुओं का आरोप है कि दुकानदारों ने उनके साथ मारपीट की और कुछ ने छुरी और सूजे से भी हमला किया। वहीं दुकानदारों का कहना है कि पिटाई और अभद्रता श्रद्धालुओं की ओर से की गई थी।

विवाद के दौरान बैराज मार्ग पर पुलिस तैनात थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने मारपीट को रोकने में असफलता दिखायी। इस संघर्ष में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। फिलहाल, सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को कोतवाली ले जाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की। पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा ने इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घायलों का इलाज किया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।