
स्थान-मसूरी देहरादून
रिपोर्टर-धर्मेंद्र सिंह

र्यटन नगरी मसूरी में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान का प्रभाव अब साफ़ नजर आने लगा है। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर पुलिस की सख्ती के चलते लाइब्रेरी चौक से लेकर माल रोड तक दोपहिया चालकों में अनुशासन देखने को मिल रहा है।

पुलिस द्वारा नाबालिग चालकों, बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट, तेज रफ्तार और ट्रिपल राइडिंग जैसी गंभीर लापरवाहियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज माल रोड पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत कई ऐसे मामलों में चालान किए गए।

पुलिस के इस अभियान का स्कूली छात्रों और अभिभावकों पर भी प्रभाव पड़ा है। अभिभावक अब अपने बच्चों को स्कूल बसों और अधिकृत स्कूली वाहनों के माध्यम से भेजने लगे हैं।

बीते दिनों लाइब्रेरी चौक पर चलाए गए चेकिंग अभियान में दर्जनों स्कूटी चालकों के चालान किए गए थे, जिनमें अधिकांश स्कूली छात्र-छात्राएं थीं। कुछ स्कूटी सीज भी की गईं। उसके बाद से लगातार नियम तोड़ने वालों पर सख्ती बरती जा रही है।

माल रोड पर अब हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की प्रवृत्ति बढ़ी है और स्थानीय लोग पुलिस के इस अभियान को समर्थन दे रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और मसूरी की सड़कों को सुरक्षित बनाया जा सके।

